नकली इंजन आइल की फैक्ट्री पर छापा, फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार

नकली इंजन आइल की फैक्ट्री पर छापा, फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर. शहर के देवपुरी में पुलिस ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर बनाए जा रहे नकली इंजन आइल की फैक्ट्री पर छापा मारा. मौके से फैक्ट्री मालिक मोहित और नेहित गुरवानी पकड़े गए. नकली आइल को हूबहू ब्रांडेड कंपनी के इंजन आइल जैसे दिखने वाले डिब्बों में पैक किया जाता था. इसके साथ ही इसे खपाने के लिए 20 प्रतिशत छूट का लेवल लगाया जाता. जिससे ग्राहक यही डिब्बे खरीदते.

इन डिब्बों को कार्टून में पैक कर गैराजों के माध्यम से पूरे प्रदेश में भेजा जा रहा था. पुलिस ने जब फैक्ट्री में छापा मारा तो बिल्कुल असली ब्रांडेड इंजन आइल की तरह दिखने वाले प्लास्टिक के डिब्बे देखकर चौक गए. जब्त किए गए नकली इंजन आइल की कीमत 20 से 25 लाख बताई गई है. पुलिस को बाजार में नकली आइल बेचने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. एएसपी विजय अग्रवाल और सीएसपी राजीव शर्मा भी मौके पर पहुंचे.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.