मुख्यमंत्री शमिल हुए छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के नव-नियुक्त अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज सवेरे यहां सोनाखान भवन में छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के नव-नियुक्त अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने श्री देवांगन को नया दायित्व मिलने और आज उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक, राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार सर्वश्री विनोद वर्मा, श्री प्रदीप शर्मा, राजेश तिवारी और श्री रुचिर गर्ग तथा छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री समीर विश्नोई उपस्थित थे।