चीन की कुछ और एम्बेसी बंद कर सकता है US
ह्यूस्टन में महावाणिज्यिक दूतावास को बंद करने से तिलमिलाया चीन जहां अमेरिका को अंजाम भुगतने की चेतावनी दे रहा है। वहीं, ट्रंप प्रशासन अमेरिका के अन्य शहरों में स्थित चीन के कई अन्य एंबेसीज को भी बंद करने की तैयारी कर रहा है। अमेरिका ने चीन से शुक्रवार शाम 4 बजे तक ह्यूस्टन स्थिति महावाणिज्यिक दूतावास को खाली करने का आदेश दिया है। अमेरिका ने आरोप लगाया था कि चीन इस दूतावास के जरिए देश विरोधी गतिविधियां कर रहा है।
ट्रंप बोले- बंद कर सकते हैं और दूतावास
बुधवार शाम को वाइट हाउस में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान राष्ट्रपति से जब चीनी दूतावास को बंद करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम अमेरिका के दूसरे जगहों पर भी ऐसे कदम उठा सकते हैं। माना जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन चीन के कुछ अन्य एम्बेसीज को लेकर भी कड़े कदम उठा सकता है।
चीन ने दी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी
चीन ने अमेरिका पर पलटवार करते हुए गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि हम अमेरिकी सरकार से अपने गलत फैसले को तुरंत रद्द करने का आग्रह करते हैं। अगर अमेरिका ने कोई गलत कदम उठाया तो हमें मजबूरी में उसकी प्रतिक्रिया में कुछ करना पड़ेगा।
चीन ने बताया अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन
चीन ने कहा कि अमेरिका का यह आदेश अंतरराष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन है। अमेरिका अपने ऊपर लगे कलंक को हमारे ऊपर डालना चाहता है। इसीलिए वह ऐसे कदम उठा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे अमेरिका और चीन के बीच तनाव में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।
अमेरिका बोला- चोरी कर रहा था चीन
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस ने कहा कि ह्यूस्टन में चीनी महावाणिज्यिक दूतावास को बंद करने का आदेश अमेरिकी बौद्धिक संपदा और अपने नागरिकों की निजी जानकारी की सुरक्षा के लिए किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि चीन इस दूतावास के जरिए अमेरिका में देश विरोधी गतिविधियां कर रहा था।
चीन पर अमेरिकी संप्रभुता के उल्लंघन का आरोप
उन्होंने कहा कि चीन अमेरिकी संप्रभुता का उल्लंघन और हमारे लोगों को धमकी दे रहा था, इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चीन पहले से ही हमारे साथ व्यापार युद्ध और अमेरिकी नौकरियों की चोरी समेत कई अन्य घिनौने व्यवहार कर रहा है। जिसके कारण उसे अगले 72 घंटों में ह्यूस्ट स्थित चीनी महावाणिज्यिक दूतावास को खाली करने का निर्देश दिया गया है।