नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने सलोनी में नवनिर्मित ऑक्सीजोन में माता-पिता के स्मृति में किया पौधरोपण
रायपुर : नागरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज जिला रायपुर विकासखण्ड अभनपुर अंतर्गत ग्राम सलोनी में एक हजार पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर नवनिर्मित ऑक्सीजोन में अपने माता-पिता की स्मृति में मौलश्री का पौधरोपण किया। इस मौके पर मंत्री डॉ. डहरिया की धर्मपत्नी श्रीमती शकुन डहरिया विशेष रूप से उपस्थित थी।
मंत्री डॉ. डहरिया ने अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती गोदावरी देवी की स्मृति में और उनकी पत्नी श्रीमती शकुन डहरिया ने पिता स्वर्गीय श्री आशाराम डहरिया के स्मृति में मौलश्री का पौधा रोपण किया। मंत्री डॉ. डहरिया ने इस मौके पर सलोनी में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। ग्राम सलोनी में नव निर्मित ऑक्सीजोन में पौधरोपण का कार्यक्रम रायपुर ब्राइट फाउंडेशन, महाराष्ट्र मंडल, रोटरी क्लब और प्रगतिशील सेन महासभा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर ब्राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री प्रदीप गोविंद शितुत, महासचिव डॉक्टर मनोज ठाकुर, प्रवक्ता श्री चेतन चंदेल, श्री योगेश चौहान जिला पंचायत सदस्य सौदागर सोनकर, सलोनी के सरपंच श्री प्रसाद नारंग पूर्व जनपद सदस्य श्री लोकमनी कोशले सहित आस-पास के ग्राम पंचायतों के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि तथा समाज सेवक उपस्थित थे।