अपने जन्मदिन पर बालिका गीता ने मुख्यमंत्री को भेंट किए 5 हजार मास्क
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा के साथ बालिका कु. गीता थौरानी ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री को कु. गीता ने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 5 हजार मास्क निःशुल्क वितरण के लिए भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कोरोना संकट के इस दौर में लोगों की सहायता के लिए बालिका कु. थौरानी की सेवाभावना की सराहना की। इस अवसर पर श्री राजेश थौरानी तथा कु. सुरक्षा और कु. सोनल थौरानी भी उपस्थित थीं।