मुख्यमंत्री से विधायक यादव ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र चन्द्रपुर के विधायक श्री रामकुमार यादव के साथ जांजगीर-चांपा जिले के दो प्रतिभावान विद्यार्थियों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने दोनों विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा के प्रावीण्य सूची में शामिल होने पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। इनमें श्री नीतेश कुमार चन्द्रा, पिता श्री रामरतन चन्द्रा ने कक्षा 12वीं तथा कु. शिवानी यादव पिता, श्री शिवनंदन यादव ने कक्षा 10वीं बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान हासिल किया है।