ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो कोरोना पॉजिटिव
अभी तक कोरोना वायरस की गंभीरता को नकारते रहे ब्राजील के राष्ट्रपति () कोरोना वायरस इन्फेक्शन के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। बोलसोनारो अभी तक भीड़-भाड़ में समर्थकों के साथ घूमते रहे और और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जबकि देश में कोरोना के कारण गंभीर हालात बने हुए हैं और मामले बढ़ते जा रहे हैं।
मार्च के बाद से हुए तीन टेस्ट
राष्ट्रपति ने मंगलवार को बताया है कि उनका चौथा टेस्ट पॉजिटिव आया है। बोलसोनारो ने बताया है, ‘मैं ठीक हूं, नॉर्मल हूं। मैं यहां टहलने बी गया लेकिन मेडिकल सलाह की वजह से जा नहीं सकता।’ इससे पहले उन्होंने बताया था कि उनका टेस्ट हुआ है और एक्स-रे में उनके फेफड़े सही पाए गए हैं। मार्च में फ्लोरिडा में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के बाद वह 3 बार टेस्ट में निगेटिव पाए गए थे।
कोर्ट से मिली थी फटकार
बोलसोनारो ने इन्फेक्शन रोकने के लिए लॉकडाउन का विरोध किया है। उन्होंने आर्थिक संकट और देश की अर्थव्यवस्था के प्रति ज्यादा संजीदगी दिखाई है। यहां तक कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया। इसके लिए देश की अदालत तक उन्हें फटकार लगा चुकी है। जज ने कहा था कि देश के राष्ट्रपति के लिए पब्लिक के बीच में मास्क पहनना अनिवार्य है और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है।
अमेरिका के बाद ब्राजील में सबसे ज्यादा खराब हालात
ब्राजील में अब तक 16 लाख 28 हजार 283 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जो अमेरिका के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा है। वहीं, देश में 65,631 लोगों की मौत हो चुकी है। यह संख्या भी अमेरिका के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा है। बोलसोनारो शुरुआत से ही कोरोना वायरस की महामारी को लेकर गंभीरता नहीं दिखाने पर आलोचनाओं के शिकार रहे हैं।