मप्र में POS मशीन पर नहीं लगेगा वैट और एंट्री टैक्स
भोपाल. मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 16 प्रस्तावों पर चर्चा हुई. बैठक में पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन को मध्यप्रदेश वेट अधिनियम 2002 के अंतर्गत 14 प्रतिशत वेट और 2 प्रतिशत एंट्री टैक्स कुल 16 प्रतिशत टैक्स से छूट देने की स्वीकृति दी. इसी के साथ बारह जनवरी को मंत्री सभी जिलों में विवेकानंद जयंती पर सूर्य नमस्कार में शामिल होंगे. प्रदेश में बिजली परियोजनाओं के लिए पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड की 354 करोड़ 78 लाख की राशि तथा तीनों विद्युत वितरण कंपनियों की वितरण प्रणाली सुदृढ़ीकरण की 880 करोड़ 28 लाख की राशि की योजनाओं का अनुमोदन किया .
मंत्रियों की मौजूदगी में निर्णय लिया गया कि वर्ष 2017 को सरकार दीनदयाल वर्ष के रूप में मनाएगी, इस दौरान स्कूल और कॉलेजों के पुस्तकालय में उनसे जुड़ा साहित्य विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए दिया जाएगा. चौदह जनवरी से प्रदेश में आनंद कार्यक्रम की शुरुआत होगी.
सिंहस्थ में लगे अधिकारियों को पांच हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. श्रम न्यायालय के जलों को बाकी जजों की तरह ही वेतन मिलेगा. राज्य प्रशासनिक सेवा के दो रिटायर्ड अधिकारियों की विभागीय जांच की जाएगी. छानबीन समिति की अनुशंसा पर तिलहन संघ के कर्मचारियों का संविलियन किया जाएगा.