भारत में जन्मे शिया विद्वान तालिब जौहरी का निधन

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

कराची
भारत में जन्मे प्रसिद्ध पाकिस्तानी शिया विद्वान और लेखक का लंबी बीमारी के बाद यहां निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। ‘डॉन न्यूज’ की सोमवार की खबर के अनुसार 27 अगस्त 1939 को पटना में जन्मे जौहरी के परिवार में उनके तीन बेटे हैं। जौहरी बंटवारे के दो साल बाद 1949 में अपने पिता के साथ पाकिस्तान आ गए थे।

अपने पिता से शुरुआती तालीम लेने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए इराक गए थे, जहां उस समय के मशहूर शिया विद्वान के अधीन उन्होंने 10 साल धर्मशास्त्र की पढ़ाई की। जौहरी पिछले 15 दिन से आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे और रविवार रात उन्होंने आखिरी सांस ली। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार उनके बेटे रियाज़ जौहरी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि अंतिम संस्कार के लिए लाश शरीर को अंचोली इमाम बारगाह ले जाया जा रहा है।

जौहरी अपने समुदाय के एक सम्मानित व्यक्ति थे और व्यापक रूप से प्रतिष्ठित विद्वान आयतुल्ला सैय्यद अली अल-हुसैनी अल-सीस्तानी के साथ पढ़े थे। वह एक कवि, इतिहासकर और दार्शनिक भी थे और उन्होंने कई किताबें लिखीं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जौहरी के निधन पर शोक जताया है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.