कोरोना: आंकड़ों से परेशान ट्रंप, टेस्ट होंगे कम!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपने प्रशासन से COVID-19 जांच को धीमा करने को कहा है क्योंकि संक्रमण के बहुत ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ट्रंप ने चुनाव प्रचार रैली में अपने समर्थकों से कहा कि अमेरिका ने 2.5 करोड़ लोगों की जांच की है, जो किसी भी अन्य देश की तुलना में बहुत ज्यादा है।
जांच धीमी करने को कहा
ट्रंप ने कहा, ‘लेकिन इसका बुरा पहलू यह है कि व्यापक स्तर पर जांच किए जाने से वायरस संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।’ ट्रंप ने कहा, ‘जब उस हद तक जांच करते हैं, तो आप अधिक लोगों (मरीजों) का पता लगाने की ओर बढ़ते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैंने हमारे लोगों से कहा है कि कृपया जांच को धीमा कर दें।’
बिना मास्क पहने लोगों ने रैली में लिया हिस्सा
ट्रंप ने 110 दिनों में अपनी पहली रैली करने का फैसला किया जबकि स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह आशंका जताई है कि इससे टुलसा में COVID-19 का संक्रमण और बढ़ सकता है। रैली में मौजूद ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं पहना था। गौरतलब है कि जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक इस महामारी से अमेरिका में अब तक करीब 1,20,000 लोगों की मौत हो चुकी है।
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक प्रतिदिन सामने आ रहे मामलों की संख्या दो हफ्ते पहले के 21,400 से बढ़ कर 23,200 पहुंच गई है। वहीं, फ्लोरिडा, जॉर्जिया, टेक्सास और एरिजोना में जून की शुरूआत से COVID-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है।