कोरोना का इलाज: शुरू हुआ इंसानों पर ट्रायल

कोरोना का इलाज: शुरू हुआ इंसानों पर ट्रायल
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वॉशिंगटन
कोरोना वायरस इन्फेक्शन को फैलने से रोकने और बाद में इलाज के काम आने वाली ऐंटीबॉडी दवा का अमेरिका में इंसानों पर ट्रायल शुरू हो चुका है। दवा बनाने वाली Regeneron Pharmaceuticals ने बताया है कि बुधवार से ट्रायल शुरू कर दिए गए हैं। ऐंटीबॉडी दवा का इंसानों पर अमेरिका में यह पहला ट्रायल है। अगर यह ट्रायल सफल होता है तो सितंबर से नवंबर के बीच यह दवा उपलब्ध हो सकेगी।

चार अलग-अलग तरह के लोगों पर टेस्ट
Regeneron ने बताया है कि ऐंटीबॉडी को चार अलग-अलग तरह के लोगों पर टेस्ट किया जाएगा। COVID-19 की वजह से अस्पतालों में भर्ती लोगों पर, ऐसे लोगों पर जिनमें बीमारी के लक्षण हैं लेकिन अस्पताल में भर्ती नहीं हैं, ऐसे लोग जो स्वस्थ हैं लेकिन बीमार होने के खतरे में हैं और उन स्वस्थ लोगों पर जो बीमार इंसान के नजदीकी संपर्क में हैं। Regeneron के को-फाउंडर, प्रेजिडेंट और चीफ साइंटिफिक ऑफिसर जॉर्ज यानकॉपुलस ने बताया है, ‘हमने एक यूनिक ऐंटी-वायरल ऐंटीबॉडी कॉकटेल तैयर किया है जो इन्फेक्शन रोकने और इलाज करने की क्षमता रखता है, साथ ही वायरस को फैलने से रोक सकती है जो वैश्विक महामारी के वक्त में अहम है।’

बुजुर्गों, हेल्थ वर्कर्स को मदद की उम्मीद
Regeneron के वैज्ञानिकों ने दो ऐंटीबॉडीज तो लेकर एक दवा में इस्तेमाल किया और उम्मीद लगाई जा रही है कि यह बीमारी के लक्षणों के इलाज और बुजुर्गों या हेल्थ केयर वर्कर्स जैसे समूहों के बचाव के काम आ सकेगी। इस ट्रायल के पहले पार्ट में यह देखा जाएगा कि क्या थेरपी इंसानों पर इस्तेमाल के लिए सुरक्षित है। इसके बाद यह देखा जाएगा कि क्या यह इलाज और बचाव में सक्षम होती है।

गायों से बनाई जा रही है ऐंटीबॉडी
अमेरिका की एक बायोटेक कंपनी
ने गायों के शरीर में ऐसी ऐंटीबॉडी विकसित करने में सफलता पाई है जो SARS-CoV-2 के खिलाफ कारगर साबित हो सकती हैं। खास बात यह है कि ये आम गायें नहीं हैं बल्कि इन्हें जेनेटिकली मॉडिफाईड किया जाता है। कंपनी अब इस तरीके का क्लिनिकल ट्रायल करने की तैयारी में है। कंपनी का दावा है कि एक गाय हर महीने इतनी ऐंटीबॉडी बना सकती है जिससे सैकड़ों लोगों का इलाज हो सकता है। इसे प्लाज्मा ट्रीटमेंट से भी चार गुना बेहतर बताया गया है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.