मंत्री डहरिया आज वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए अंबिकापुर और कोरिया जिले में शासकीय योजनाओं की प्रगति का करेंगे समीक्षा
रायपुर : नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री एवं अंबिकापुर और कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया कल 11 जून को सबेरे 11 बजे से दो पालियों में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से इन जिलों में शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। श्रम मंत्री सबेरे 11 बजे से 12 बजे तक कोरिया जिले में और दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक सरगुजा जिले में कानून व्यवस्था, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, कोविड-19 संक्रमण से बचाव की तैयारियां एवं आवश्यक कार्यवाही तथा क्वारेंटाईन सेंटर में की जा रही व्यवस्था सहित नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना, हाट बाजार क्लिनिक योजना, सुपोषण अभियान, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सहित शासन की अन्य विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेंगे। बैठक में जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, संबंधित जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, वनमंडलाधिकारी, नगरीय निकायों के अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।