इस हफ्ते पृथ्वी के करीब से गुजरेंगे 5 Asteroids

इस हफ्ते पृथ्वी के करीब से गुजरेंगे 5 Asteroids
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वॉशिंगटन
NASA के प्लैनेटरी डिफेंस नेटवर्क ने एक बार फिर 5 के इस हफ्ते धरती के करीब से गुजरने की चेतावनी जारी की है। खास बात यह है कि ये सभी Asteroid धरती से 46.5 मील से कम दूरी पर निकलेंगे। अगर किसी तेज रफ्तार स्पेस ऑब्जेक्ट के धरती से 46.5 लाख मील से करीब आने की संभावना होती है तो उसे स्पेस ऑर्गनाइजेशन्स खतरनाक मानते हैं।

इससे विनाशकारी खतरा तो नहीं होता है लेकिन वैज्ञानिकों की नजरें बनी रहती हैं। NASA का Sentry सिस्टम ऐसे खतरों पर पहले से ही नजर रखता है। इसमें आने वाले 100 सालों के लिए फिलहाल 22 ऐसे ऐस्टरॉइड्स हैं जिनके पृथ्वी से टकराने की थोड़ी सी भी संभावना है।

अगले हफ्ते आएंगे ये Asteroids
सबसे पहले दो Asteroid 2013XA22 (310 फीट, 18 लाख मील दूर से) और Asteroid 2020KZ3 (64 फीट, 7 लाख 61 हजार मील दूर से) मंगलवार को ही गुजरने वाले हैं। हालांकि, ये दोनों ही नुकसान पहुंचाने लायक दूरी तक नहीं पहुंच सकेंगे। इसके बाद बुधवार को 65 फीट का Asteroid 2020KY 40 लाख मील की दूरी से गुजरेगा। इसके पीछे 65 फीट का एक और Asteroid अगले दिन गुरुवार को 36 लाख मील करीब तक आएगा। 11 जून को ही 60 फीट का Asteroid और ज्यादा करीब आएगा लेकिन 23 लाख मील की दूरी से ही निकल जाएगा।

पिछले हफ्ते में भी पांच Asteroids धरती की ओर आए थे और कुछ दूर से निकल गए थे। इससे वैज्ञानिकों का ध्यान इनसे होने वाले किसी भी संभावित खतरे पर बना हुआ है। माना जा रहा है कि Asteroids की बढ़ती संख्या और फ्रीक्वेंसी को देखते हुए और ज्यादा वॉर्निंग सिस्टम्स की जरूरत हो गई है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.