अमेरिका संग तनाव, युद्धाभ्यास की तैयारी में ईरान?

अमेरिका संग तनाव, युद्धाभ्यास की तैयारी में ईरान?
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

दुबई
ईरान ने अमेरिका से तनाव के बीच दक्षिणी तट पर संभावित युद्धाभ्यास के लिए एयरक्राफ्ट कैरियर की डमी बनाई है। ईरान के इस कैरियर की डमी का पता सैटलाइट से ली गई तस्वीरों से चला जो मंगलवार को सामने आईं। यह डमी अमेरिकी नौसेना के Nimitz कैटिगरी के कैरियर जैसी है जो नियमित रूप से स्ट्रेट ऑफ हरमूज (Strait of Hormuz) से पर्शियन गल्फ में दाखिल होता है। इसी रूट से दुनिया का 20 प्रतिशत तेल व्यापार होता है।

2015 में किया गया था ऐसा अभ्यास
ईरानी अधिकारियों ने अब तक डमी बनाने की बात को स्वीकार नहीं किया है, लेकिन यह बंदर अब्बास पोर्ट पर दिखा है। माना जा रहा है कि ईरान के अर्धसैनिक बल रिवलूशनरी गार्ड के जवान इसे डुबाने का अभ्यास करेंगे। इसी तरह का अभ्यास 2015 में भी किया गया था। मैक्सर टेक्लोलॉजिस की सैटलाइट से ली गई तस्वीर के मुताबिक कैरियर की डमी पर 16 लड़ाकू विमानों के मॉडल भी रखे गए हैं।

Nimitz से ऐसे है अलग
एयरक्राफ्ट कैरियर के मॉडल की लंबाई 200 मीटर और चौड़ाई 50 मीटर है जबकि वास्तविक Nimitz कैटिगरी के कैरियर की लंबाई 300 मीटर और चौड़ाई 75 मीटर है। एयरक्राफ्ट कैरियर की डमी मई में उस स्थान से महज कुछ दूरी पर दिखाई दी जहां पर 100 नये स्पीडबोट को रखा गया है। इन नौकाओं पर मशीन गन और मिसाइलें लगी हुई हैं।

गौरतलब है कि ईरान ने फरवरी 2015 में भी ‘ग्रेट प्रोफेट-9’ नाम से युद्धाभ्यास किया था जिसमें इसी तरह कैरियर को डुबाने का अभ्यास किया गया था। युद्धभ्यास के दौरान ईरान ने स्पीडबोट से एयरक्राफ्ट कैरियर पर मशीन गन और रॉकेट से हमले की। बाद में सतह से समुद्र में मार करने वाली मिसाइलों से एयरक्राफ्ट कैरियर की डमी को निशाना बनाया गया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.