'US, रूस किसी के पास नहीं भारत जैसी फोर्स'

'US, रूस किसी के पास नहीं भारत जैसी फोर्स'
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पेइचिंग
लद्दाख सीमा पर जारी तनाव के बीच की चीन के मिलिट्री एक्सपर्ट ने तारीफ की है। उनका कहना है कि भारत के पास दुनिया में सबसे बड़ी और सबसे अनुभवी पठारी और पहाड़ी सेना है, जिसके पास बेहतरीन हथियार हैं जो तिब्बत सीमा जैसे इलाकों में बहुत फायदेमंद हो सकते हैं। मॉडर्न वेपनरी मैगजीन के सीनियर एडिटर हुआंग जुओझी ने एक आर्टिकल में लिखा है, ‘इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी और अनुभवी पहाड़ी और पठारी सेना न अमेरिका के पास है, न रूस के पास और न किसी यूरोपीय देश के पास लेकिन भारत के पास है।’

पहली बार किसी चीनी एक्सपर्ट ने की तारीफ
गौर करने वाली बात है कि भारत में पहाड़ी टुकड़ियों को चीन की सीमा को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है, खासकर तिब्बत के पास। ऐसा शायद पहली बार है कि चीन के मिलिट्री एक्सपर्ट ने सेना की ताकत और रणनीतिगत अहमियत की तारीफ की है। हुआंग ने लिखा है, ’12 डिविजनों में 2 लाख से ज्यादा टुकड़ियों के साथ भारत का पहाड़ी बल दुनिया में सबसे ज्यादा है।’ हुआंग का कहना है कि 1970 के बाद से भारत की मिलिट्री ने पहाड़ी टुकड़ियों को बड़े स्तर पर स्थापित किया है और विस्तार किया है। साथ ही 50,000 स्ट्राइक फोर्स तैयार करने का प्लान भी है।

सियाचिन में ऊंचाई पर भी मौजूद भारतीय सेना
हुआंग का कहना है कि पर्वतारोहण भारतीय पहाड़ी सेना में हर सदस्य के लिए अहम है। इसके लिए भारत ने बड़ी संख्या में प्रफेशनल और नए पर्वतारोहियों को प्राइवेट सेक्टर से रिक्रूट किया है। सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय सेना की मौजूदगी को लेकर हुआंग ने कहा, ‘भारत की सेना ने सियाचिन ग्लेशियर में सैकड़ों आउटपोस्ट बनाए हैं जिनमें कुछ 5 हजार मीटर ऊंचाई तक पर हैं और इनमें 6 से 7 हजार फाइटर तैनात हैं। सबसे ऊंचा पोस्ट 6,749 मीटर पर बनाया गया है।’

बाहर से मंगाए, खुद तैयार किए हथियार
भारतीय सेना के इक्विपमेंट की बात करते हुए हुआंग ने कहा है, ‘उनके पास ऊंचाई और पहाड़ी मौसम में चलाने के लिए बड़ी संख्या में हथियार हैं, जो उन्हें बाहर से हासिल किए हैं और खुद भी घरेलू रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट के जरिए तैयार किए हैं। भारतीय सेना बड़ी कीमत US से अडवांस्ड हेवी इक्विपमेंट लेने पर खर्च करती है जिसमें M777 सबसे हलकी होवित्जर और चिनूत हेवी ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर है जो गन उठा सकता है। इससे सेना का फायर सपॉर्ट और ऐंटी-आर्मर क्षमता बढ़ती है।’

अभी पूरी तरह खुद में सक्षम नहीं
हुआंग का कहना है कि भारतीय सेना ने खुद को अमेरिका का AH-64 E LongBow Apache लड़ाकू हेलिकॉप्टरों से लैस करने का फैसला किया है ताकि उसे पूरी तरह एयरफील्ड सपॉर्ट पर निर्भर न रहना पड़े।’ खामियों के बारे में उन्होंने लिखा कि भारतीय सेना हथियारों के मामले में पूरी तरह खुद से सक्षम नहीं है। खासकर तब जब भारत पश्चिमी क्षमता का इस्तेमाल कर बड़ी संख्या में अत्याधुनिक हल्के हथियार खरीदता है तो गोला-बारूद की आपूर्ति एक बड़ी समस्या बन जाती है।’

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.