कोरोना: हफ्ते में सबसे ज्यादा केस, भारत तीसरे नंबर पर
Coronavirus ने अब तक पूरी दुनिया में 71 लाख 19 हजार 232 लोगों को अपना शिकार बनाया है। अब इस घातक वायरस से 4 लाख 06 हजार 655 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं जबकि लैटिन अमेरिका में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जब सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत बढ़ रही है, उस वक्त कहीं विरोध प्रदर्शनों की वजह से लोग सड़कों पर हैं, तो कहीं इकॉनमी का हवाला देते हुए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। वहीं, कई जगहों पर रोजगरा की मजबूरी में लोगों को घर से निकलना पड़ रहा है। ऐसे में कई देशों में हालात बदतर होते जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी AFP के डेटा पर नजर डालें तो पता चलता है कि कौन से देशों में एक हफ्ते में (1-7) जून के बीच सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चिंताजनक बात यह है कि इस लिस्ट में टॉप-5 देशों में भारत बना हुआ है जहां लॉकडाउन खुलना शुरू हो चुका है।
सबसे ज्यादा मौतों के मामले में ब्राजील तीसरे नंबर पर है। यहां 36,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके राष्ट्रपति Jair Bolsonaro स्थानीय अधिकारियों उन निर्देशों के खिलाफ हैं जिनमें लोगों से घर पर ही रहने को कहा गया है। Bolsonaro इन अधिकारियों की आलोचना करते रहे हैं और पहले भी इकॉनमी को शुरू करना ज्यादा जरूरी बता चुके हैं। उन्होंने यह धमकी तक दे डाली है कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन को छोड़ देंगे। बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रपति के समर्थन में भी उतर आए हैं। शायद यह एक बड़ा कारण है कि देश में एक हफ्ते में सबसे ज्यादा 1 लाख 74 हजार 400 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
दुनिया में सबसे ज्यादा (20 लाख 07 हजार 696) कोरोना पॉजिटिव मामले अमेरिका में ही हैं। यहां मरने वालों की संख्या भी दुनिया में सबसे ज्यादा (1 लाख 12 हजार 472) है। हालांकि, यहां भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लॉकडाउन का विरोध करते रहे हैं। इसी बीच अश्वेत अमेरिकन George Floyd की मौत के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और भी मुश्किल हो चुकी है। हालांकि, बड़ी संख्या में लोग मास्क पहनकर घरों से निकल रहे हैं लेकिन एक हफ्ते में यहां 1 लाख 49 हजार 500 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं।
भारत उन देशों में शामिल रहा जहां कोरोना की महामारी के शुरुआती दौर में ही लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। इसकी पूरी दुनिया में प्रशंसा तो हुई लेकिन बड़ी संख्या में लोगों के बड़े शहरों से गांवों की ओर पलायन के बाद धीरे-धीरे मामले बढ़ने लगे। इसी बीच सरकार ने लॉकडाउन खोलना भी शुरू कर दिया है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग पहले के मुकाबले कम होने लगी है। अब देश में कुल 2 लाख 56 हजार 611 मामले सामने आ चुके हैं और 7,200 लोगों की मौत हो चुकी है। चिंता की बात यह है कि भारत एक हफ्ते में सबसे ज्यादा मामलों वाले देशों की लिस्ट में बना हुआ है। यहां पिछले हफ्ते में 64,400 नए केस सामने आए हैं।
इस वक्त एशिया में सबसे ज्यादा मामले रूस में हैं। यहां कुल 4 लाख 76 हजार 658 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 5,971 लोगों की मौत हो चुकी है। हैरानी की बात यह है कि एक हफ्ते में 61,800 नए केस सामने आने के बावजूद देश में लॉकडाउन खोला जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादा टेस्टिंग की वजह से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं लेकिन मृत्युदर काफी है। इसलिए स्थिति जल्द सामान्य हो जाएगी। हालांकि, एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि इन्फेक्शन की दूसरी वेव की आशंका बनी हुई है।
पेरू की राजधानी लीमा में दुनिया की सबसे बड़ी सीमेटरीज में से एक पहाड़ों पर मौजूद है। गरीबी झेल रहे पेरू में अब तक 1 लाख 96 हजार 515 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं और 5,465 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां चिंताजनक बात यह है कि एक हफ्ते में सबसे ज्यादा मामलों वाले देश में पेरू काफी समय से बना हुआ है। पिछले एक हफ्ते में यहां 36,000 नए केस पाए जा चुके हैं। ऐसे में आशंका जताई गई है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो बड़ी त्रासदी झेलनी पड़ सकती है।