पाक ने संक्रमण के मामलों में चीन को पीछे छोड़ा

पाक ने संक्रमण के मामलों में चीन को पीछे छोड़ा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इस्लामाबाद
पाकिस्तान के मामले में चीन को पीछे छोड़कर एशिया में दूसरे स्थान पर आ गया है। बता दें कि शुक्रवार शाम को के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 91365 तक पहुंच गई है, जबकि अबतक 1899 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तानी स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार, अबतक कोरोना से 31 हजार के आसपास लोग ठीक हो चुके हैं।

कहां कितने मामले
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सिंध प्रांत से सामने आए हैं। यहां संक्रमितों की कुल तादाद 34889 पहुंच गई है। जबकि दूसरे स्थान पर पंजाब प्रांत है। यहां कोरोना के मरीजों की संख्या 33144 हो गई है। इसके अलावा प्रधानमंत्री के खैबर पख्तूनख्वा में 12459 मामले सामने आए हैं। वहीं, बलोचिस्तान में 5776 केस मिले हैं।

पाक में दूसरा लॉकडाउन नहीं: इमरान खान
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि वे देश में दूसरा लॉकडाउन लागू करने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं। इमरान खान ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार के मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करें। उन्होंने कहा कि हम लॉकडाउन में वापस नहीं जा सकते, यह देश इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.