प्रदेश सरकार अंतरजिला आवागमन को लेकर व्याप्त भ्रम की स्थिति का निवारण करे : भाजपा
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक शिवरतन शर्मा ने कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन में दी गई छूट के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ में कोई स्पष्ट नीति तय नहीं होने के कारण लोगों को हो रही परेशानियों को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार मौज़ूदा हालात में लोगों के अंतरजिला आवागमन को लेकर व्याप्त भ्रम की स्थिति का निवारण करे।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक श्री शर्मा ने कहा कि विमान या ट्रेन से रायपुर पहुँचने वालों को यदि प्रदेश के किसी और जिले के स्थान पर काम के सिलसिले में जाना है तो उनके लिए 24 घंटों में वापसी की शर्त का पालन करना होगा अन्यथा 24 घंटे से अधिक रुकने की स्थिति में उसे क्वारेंटाइन होना होगा। इसी प्रकार जिस तरह ट्रेनों का परिचालन हो रहा है, उससे किसी भी व्यक्ति के लिए 24 घंटों में वापस अपने स्थान पर लौटना काफी मुश्क़िल होगा। प्रदेश सरकार को इस संबंध में स्पष्ट गाइड लाइन तय करके लोगों को राहत पहुँचानी चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि अंतरजिला आवागमन करने वाले ज़रूरतमंदों की दिक्कतों का ध्यान प्रदेश सरकार नहीं रख रही है। बार-बार ध्यान आकर्षित करने के बावज़ूद प्रदेश सरकार इस दिशा में कोई समाधानकारक और राहतभरी व्यवस्था विकसित करने में रुचि नहीं ले रही है और विवाह की अनुमति लेने के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर भी अनुचित है यदि आपने विवाह में अथितियों की संख्या तय कर दी है तो अनुमति का प्रावधान हटाना चाहिए ।श्री शर्मा ने इस मामले में प्रदेश सरकार से तत्काल स्पष्ट नीति बनाकर लोगों को राहत पहुँचाने की मांग की है।