यातायात नियम उल्लंघन एवं बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले का होगा ई-चालान
रायपुर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर आरिफ एच शेख के निर्देशानुसार ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री एमआर मंडावी एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सतीश कुमार ठाकुर के द्वारा बताया गया कि विगत 3 माह से कोरोना वायरस के कारण शहर में लाक डाउन के दौरान चौक चौराहों में सिग्नल बंद होने एवं सड़कों पर आवागमन कम होने की वजह से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस रायपुर द्वारा ई चालान जारी नहीं किया जा रहा था।
लेकिन अनलॉक 01 में रायपुर शहर में अधिक वाहनों के आवागमन से रायपुर शहर के सभी चौक चौराहों पर यातायात सिग्नल का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। अतः अब जो भी वाहन चालक सिग्नल का पालन नहीं करेंगे एवं बिना हेलमेट वाहन चलाएंगे उनके विरुद्ध चौक चौराहों पर स्मार्ट सिटी रायपुर द्वारा लगाए गए स्मार्ट कैमरे के माध्यम से यातायात पुलिस रायपुर द्वारा ई चालान जारी किया जाएगा।
अपील:- यातायात पुलिस रायपुर सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि असुविधा से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें।