चीन को 'जवाब', US का 'अदृश्य' हथियार

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

अमेरिका की नेवी वॉरशिप ने एक ऐसा हथियार तैयार किया है जो अपने टारगेट को हवा में ही मारने की ताकत रखता है। इसमें खास बात यह है कि यह एक हाई-एनर्जी लेजर हथियार है। लेजर रेज आंखों को दिखाई नहीं देती हैं, सीधे असर करती हैं। इस टेस्ट का ऐलान नेवी के पैसिफिक फ्लीट ने किया। साल की शुरुआत में चीन के नेवी डिस्ट्रॉयर ने अमेरिका के नीव मैरिटाइम पट्रोल एयरक्राफ्ट को लेजर बीम से निशाना बनाया था। माना जा रहा है कि अमेरिका ने पैसिफिक में यह परीक्षण करके चीन को जवाब दिया है। साउथ चाइना सी को लेकर दोनों देशों के बीच में तनावपूर्ण हालात जारी हैं।

फ्लीट ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें USS पोर्टलैंड डॉक शिप ये टेस्टिंग करता देखा गया। इसमें फर्स्ट सिस्टम-लेवल की हाई-एर्जी क्लास सॉलिड-स्टेट लेजर का इस्तेमाल किया गया है। यह हवा में ड्रोन एयरक्राफ्ट को मार सकता है। लेजर आंखों को दिखाई नहीं देता है कि विमान के सेंसर ने डिटेक्ट किया था। इससे पहले फरवरी में गुआम से 380 मील पश्चिम की ओर चीन की ओर से अमेरिकी क्राफ्ट को निशाना बनाया गया था। इसके बाद अमेरिका की नेवी ने कहा था कि लेजर के इस्तेमाल से क्रू और मरीन सैनिकों को नुकसान हो सकता है। साथ ही शिप और एयरक्राफ्ट सिस्टम भी खराब हो सकते हैं।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.