देखें तस्वीरें, पाक में आसमान से गिरी मौत
पाकिस्तान के कराची में एक विमान शुक्रवार को लैंडिंग से कुछ देर पहले क्रैश हो गया। कराची के रिहायशी इलाके मॉडल कॉलोनी के कई मकान विमान की चपेट में आ गए और आग लग गई। कई गाड़ियां और दुकानें भी तबाह हो गईं। जमीन पर हर तरफ विमान और इमारतों का मलबा था और हवा में धुएं और धूल का गुबार। विमान में सवार लोगों के अलावा जमीन पर हादसे का शिकार हुए लोग जान बचाने की कोशश में दिखे। तस्वीरों में देखें, क्रैश के बाद घटनास्थल की तस्वीरें…
पाकिस्तान इंटनैशनल एयरलाइन्स का प्लेन A320 कराची की मॉडल कॉलोनी में एक गली में जा गिरा। इसकी चपेट में करीब 14-15 घर आए और साथ ही दुकानें और गाड़ियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहां मौजूद कई लोग भी हादसे का शिकार हो गए और पूरे इलाके में धुएं और धूल का गुबार हो गया जिसे देखकर लोग भी खौफजदा दिखे।
Another CCTV video of #PlaneCrash from another angle #Karachi #Airbus320 #PK8303 https://t.co/nDmoQ6QhXD
— Gharidah Farooqi (@GFarooqi) 1590162426000
प्लेन के टकराते ही घरों में आग लग गई और धमाकों की आवाज सुनाई देने लगी। गली में इतना धुआं भर गया कि कुछ भी देखना मुश्किल हो गया। करीब आधा दर्जन घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त बताए जा रहे हैं। पाकिस्तान की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। गलियां तंग होने के कारण फायर ब्रिगेड को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किल हो रही है।
The PK 303 from Lahore to Karachi has crashed just before landing the officials confirm. The Airbus A320 went down… https://t.co/EBpMJJmUr7
— Iftikhar Firdous (@IftikharFirdous) 1590142259000
घने इलाके में गिरे प्लेन का मलबा हटाने के लिए कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। प्लेन के गिरने से इमारतों में भी आग लग गई थी। आशंका जताई गई है कि ज्यादातर यात्रियों का बचना मुश्किल है। ऐसे में मलबा हटाकर उन्हें निकालने की कोशिश जारी है।
मौके पर पहुंचे राहतकर्मियों ने लोगों को अस्पताल पहुंचाया। अभी भी नुकसान का आकलन किया जा रहा है। अभी तक कुल हताहतों या घायलों की संख्या को लेकर जानकारी साफ नहीं है।
विमान हादसाः पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक विमान एक गली में मकान की छतों से टकराया और वहीं क्षतिग्रस्त हो गया। इससे… https://t.co/k8ME9KrbQr
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) 1590143286000
विमान के पायलट की कंट्रोल रूम से बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है। इसके मुताबिक पायलट सज्जाद गुल ने पहले ही इंजन खराब होने की सूचना दी थी और कुछ ही देर बाद हादसा हो गया।
Clearly in this entire approach radio conversation the pilot has never said we are having a landing gear problem. T… https://t.co/bg2yzYp0Qm
— Fakhr-e-Alam (@falamb3) 1590148116000
पायलट ने कंट्रोल रूम को बताया कि प्लेन के इंजन खराब हो चुके हैं जिसके बाद उन्हें बताया गया कि एयरपोर्ट पर दो रनवे लैंडिंग के लिए तैयार हैं। हालांकि, इसके फौरन बाद पायलट ने ‘Mayday’ की कॉल दी जो एक डिस्ट्रेस कॉल होती है और रेडियो संपर्क के दौरान जान पर खतरे का संकेत होती है।