कल आएगा अब तक का सबसे खतरनाक Asteroid

कल आएगा अब तक का सबसे खतरनाक Asteroid
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वॉशिंगटन
पिछले कुछ वक्त में पृथ्वी की दिशा में कई आए हैं लेकिन किसी की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, अब गुरुवार को अब तक का सबसे खतरनाक Asteroid 1997 BQ आने वाला है। खास बात यह है कि इसे अंतरिक्ष के सबसे बड़े और खतरनाक Asteroids Apollo की कैटिगरी में शामिल किया जाता है।

1997 में खोजा गया
यही वजह है कि दुनियाभर के वैज्ञानिकों की नजरें इस पर टिकी हुई हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक एक किलोमीटर लंबे किसी भी Asteroid के पृथ्‍वी के टकराने से विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं। 1997 BQ Asteroid को 136795 के नाम से भी जाना जाता है। यह 11.6 किमी प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। NASA ने 1997 में बताया था कि 1997 BQ Asteroid 0.668 से लेकर 1.493 चौड़ा है।

हो सकता है कोई भी परिणाम
हालांकि, इसकी ताजा स्थिति की बात करें तो माना जा रहा है कि यह पृथ्‍वी से 6.156 मिलियन किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा। Asteroid 1997 BQ से भले ही कोई खतरा न हो लेकिन नासा के वैज्ञानिक पूरी सावधानी बरत रहे हैं। दरअसल, यह 97 प्रतिशत दूसरे Asteroid की तुलना में ज्‍यादा बड़ा है और अगर यह पृथ्‍वी से टकराता है तो भयानक तबाही लाने में सक्षम है। यहां तक कि अगर यह Asteroid बिना पृथ्‍वी को छुए भी निकला तो भी यह विशाल सुनामी ला सकता है।

100 साल तक 22 Asteroids पर नजर
NASA के मुताबिक ऐसे करीब 22 Asteroids (उल्कापिंड) हैं जो आने वाले सालों में के करीब आ सकते हैं और टक्कर की संभावनाएं हो सकती हैं। अगर किसी तेज रफ्तार स्पेस ऑब्जेक्ट के धरती से 46.5 लाख मील से करीब आने की संभावना होती है तो उसे स्पेस ऑर्गनाइजेशन्स खतरनाक मानते हैं। NASA का Sentry सिस्टम ऐसे खतरों पर पहले से ही नजर रखता है। इसमें आने वाले 100 सालों के लिए फिलहाल 22 ऐसे Asteroids हैं जिनके पृथ्वी से टकराने की थोड़ी सी भी संभावना है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.