बलूचिस्तान में आतंकी हमला,7 सैनिकों की मौत

बलूचिस्तान में आतंकी हमला,7 सैनिकों की मौत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

कराची
बलूचिस्तान में दो अलग-अलग आतंकी हमले में मंगलवार को सात पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है। इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस ने मंगलवार को बताया कि माच में फ्रंटियर कॉर्प्स के वाहन पर आईईडी का इस्तेमाल कर निशाना बनाया गया जिसमें छह सैनिकों की मौत हो गई।

सैनिकों की पहचान नाइब सुबेदार इशान उल्लाह खान, नाइक जुबैर खान, नाइक इजाज अहमद, नाइक मौलाना बक्स, नाइक नूर मुहम्मद और अब्दुल जब्बार के रूप में हुई है। वहीं, केच इलाके में एक और हमला हुआ जिसमें सिपाही इमदाद अली की मौत हो गई।

पीएमएल-एन पार्टी के चीफ शहबाज शरीफ ने हमले की निंदा की है और जवानों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की। मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने भी ट्विटर पर हमले की निंदा की और कहा, ‘पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा।’ इसके पहले महीने की शुरुआत में ही पाकिस्तान-ईरान सीमा के नजदीक ऐसे ही आईईडी से निशाना साधा गया था जिसमें 5 सैनिकों की मौत हो गई थी।

सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर ने कहा कि उनपर हमला तब हुआ था जब वे पाकिस्तान-ईरान सीमा से 14 किलोमीटर दूर बुलेडा में पट्रोलिंग कर से लौट रहे थे। वे आतंकियों के घुसपैठ के संभावित रास्ते की जांच कर रहे थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.