US ने सूडान पर क्यों ठोका अरबों का जुर्माना, जानें कारण

US ने सूडान पर क्यों ठोका अरबों का जुर्माना, जानें कारण
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वॉशिंगटन
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने गरीबी की मार झेल रहे अफ्रीकी देश पर 4.3 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने यह जुर्माना वर्ष 1998 में केन्‍या और में अमेरिकी दूतावास के बाहर ट्रक बम विस्‍फोटों को लेकर सुनाया है। जुर्माने की यह धनराशि इस बम विस्‍फोटों के पीड़ितों के परिवारों को दी जाएगी।

2001 में शुरू हुई थी सुनवाई
बता दें कि के इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए थे। जिसके बाद 2001 में पीड़ितों और उनके परिवारों ने अमेरिका की अदालत में सूडान के खिलाफ अपील दायर की थी। इन लोगों ने अदालत में कहा कि सूडान ने अलकायदा को इस हमले के लिए सहायता प्रदान की थी।

जांच में सूडान को पाया गया दोषी
हालांकि अमेरिकी अदालत में सुनवाई के दौरान सूडान की तरफ से कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ। सुनवाई के दौरान 2011 में अमेरिकी संघीय डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज जॉन डी बेट्स ने पाया कि सूडान ने इस हमले के लिए अलकायदा और ओसामा बिन लादेन को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की थी।

अलकायदा को सूडान ने दिया संरक्षण
जज बेट्स ने अपने फैसले में लिखा कि सूडान ने आतंकियों को शरण दी और उन्हें अपने आतंकी मंसूबों को पूरा करने के लिए हथियार और रसद की आपूर्ति भी की। ओसामा बिन लादेन और अलकायदा को सूडानी सेना और खुफिया एजेंसी का समर्थन प्राप्त था। इन्होंने अलकायदा को विदेशी खुफिया एजेंसियों और प्रतिद्वंदी गुटों से सुरक्षा प्रदान भी की।

आतंकियों को सूडान में नहीं था कोई डर
जांच में यह भी सामने आया कि सूडान ने लादेन और अलकायद का सैकड़ों की संख्या में पासपोर्ट दिए थे। वहीं, सूडानी खुफिया सेवान ने अलकायदा के आतंकियों को बिना प्रतिबंध के सूडान-केन्या बॉर्डर पार करने की इजाजत भी दी।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.