बांग्लादेश: एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा केस
ढाका
बांग्लादेश में बीते 24 घंटे के भीतर COVID-19 के सर्वाधिक 887 मामले सामने आए और 14 व्यक्तियों की मौत हो गई। यहां संक्रमण के कुल मामले 14,657 हो गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक नसीमा सुल्ताना ने बताया, ‘बीते 24 घंटे में COVID-19 से 14 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 228 हो गई।’
बांग्लादेश में बीते 24 घंटे के भीतर COVID-19 के सर्वाधिक 887 मामले सामने आए और 14 व्यक्तियों की मौत हो गई। यहां संक्रमण के कुल मामले 14,657 हो गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक नसीमा सुल्ताना ने बताया, ‘बीते 24 घंटे में COVID-19 से 14 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 228 हो गई।’
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के 887 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामले बढ़कर 14,657 हो गए। एक दिन के भीतर सामने आए ये सर्वाधिक मामले हैं। सुल्ताना ने यह भी बताया कि बीते 24 घंटे में 236 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,650 हुई।
हालांकि, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि मई के तीसरे हफ्ते में बांग्लादेश में COVID-19 का प्रकोप बहुत अधिक रह सकता है और जून के अंत तक मामले कम हो सकते हैं। ढाका को 25 मार्च को 30,000 सर्जिकल मास्क और 15,000 कैप सहित भारतीय आपातकालीन चिकित्सा सहायता की पहली किस्त मिली। दूसरी भारतीय खेप में 50,000 सर्जिकल दस्ताने और 1,00,000 हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की टैबलेट बांग्लादेश भेजी गईं।