भारतीय-अमेरिकी पिता-बेटी की कोरोना से मौत

भारतीय-अमेरिकी पिता-बेटी की कोरोना से मौत
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

न्यूजर्सी
अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय मूल के एक पिता और बेटी की मौत इन्फेक्शन की वजह से हो गई। दोनों ही पेशे से डॉक्टर थे। उनके परिवार में 5 डॉक्टर थे। गवर्नर फिल मर्फी ने उनकी मौत पर दुख जताते हुए कहा कि दोनों ने ही अपना जीवन लोगों की सेवा में बिताया। न्यूजर्सी के 78 वर्षीय सत्येंद्र देव खन्ना एक सर्जन होने के साथ ही साथ कई अस्पतालों में सर्जरी प्रमुख के तौर पर भी सेवा दे चुके थे।

गवर्नर ने जताया दुख
उनकी 43 वर्षीय बेटी प्रिया खन्ना आंतरिक चिकित्सा और नेफ्रॉलजी की विशेषज्ञ थीं। वह यूनियन हॉस्पिटल में चीफ ऑफ रेजिडेंट्स थीं जो कि अब आरडब्ल्यूजे बार्नाबास हेल्थ का हिस्सा है। न्यूजर्सी के गवर्नर ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘डॉक्टर सत्येंद्र देव खन्ना और डॉ प्रिया खन्ना पिता-पुत्री थे। दोनों ने ही अपना जीवन दूसरों की मदद करते हुए बिताया। यह एक ऐसा परिवार था जो स्वास्थ्य और उपचार क्षेत्र के प्रति समर्पित था। हमारे शब्द हमारी संवेदनाओं को प्रकट नहीं कर सकते हैं।’

परिवार में 5 डॉक्टर
दोनों की मौत क्लारा मास मेडिकल सेंटर में एक हफ्ते के अंतर पर हो गई। डॉ. सत्येन्द्र की पत्नी कमलेश खन्ना भी बाल रोग चिकित्सक हैं। उनकी दो और बेटियां, सुगंधा खन्ना फिजिशिन हैं और अनीशा खन्ना अपनी मां की तरह ही बाल रोग विशेषज्ञ हैं। पूरा परिवार इस वजह से भारतीय समुदाय के बीच काफी मशहूर है। बता दें कि कोरोना के चलते देश में अब तक 77,562 लोगों की मौत हो चुकी है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.