कोरोना संकट: US में वीजा सस्पेंड करने की मांग
वॉशिंगटन
रिपब्लिकन पार्टी के शीर्ष सांसदों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एच-1बी वीजा समेत संविदा पर काम करने वाले कामगारों को दिए जाने वाले अस्थायी वीजा (गेस्ट वर्कर) को बेरोजगारी दर सामान्य होने तक निलंबित करने का अनुरोध किया है। अमेरिका में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी दर रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है।
रिपब्लिकन पार्टी के शीर्ष सांसदों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एच-1बी वीजा समेत संविदा पर काम करने वाले कामगारों को दिए जाने वाले अस्थायी वीजा (गेस्ट वर्कर) को बेरोजगारी दर सामान्य होने तक निलंबित करने का अनुरोध किया है। अमेरिका में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी दर रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है।
ट्रंप को दिए इस पत्र पर सीनेटर टेड क्रूज, टॉम कॉटन, चक ग्रासली और जोश हावली ने हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने राष्ट्रपति को दिए अपने पत्र में कहा, ‘जैसा कि आप जानते हैं कि 3.3 करोड़ से अधिक अमेरिकियों ने मार्च के मध्य से लेकर अब तक बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन दिया है।’ 7 मई को लिखे इस पत्र में अगले 60 दिनों के लिए सभी गैर-आव्रजक गेस्ट वर्कर वीजा निलंबित करने की अपील की है।
इसके साथ ही नए गैर-आव्रजक गेस्ट वर्कर वीजा की कुछ श्रेणियों के लिए एक साल या राष्ट्रव्यापी बेरोजगारी दर के सामान्य होने तक निलंबन का अनुरोध किया गया है। सांसदों ने कहा, ‘आर्थिक बहाली के शुरुआती चरण में बेरोजगार अमेरिकियों की रक्षा करने के लिए हम आपसे अगले 60 दिनों के लिए सभी गैर-आव्रजक गेस्ट वर्कर वीजा निलंबित करने का आग्रह करते हैं।’