इलाज में हुई दिक्कत, सिख भाइयों ने कटाई दाढ़ी

इलाज में हुई दिक्कत, सिख भाइयों ने कटाई दाढ़ी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

टोरंटो
सिख धर्म (Sikh Religion) में दाढ़ी और बाल को विशेष अहमियत दी जाती है। कनाडा में पेशे से डॉक्टर दो सिख भाइयों () ने यह साबित किया है कि उनके लिए कर्तव्य और मानवता से बढ़कर दूसरा धर्म नहीं है। दरअसल, कनाडा में दो सिख डॉक्टर भाइयों ने कोरोना (Corona) मरीजों के इलाज के लिए अपनी दाढ़ी कटवा दी। मरीजों के इलाज के दौरान उन्हें मेडिकल ग्रेड के मास्क पहनना जरूरी था। दाढ़ी के साथ पूरे दिन मास्क पहनना काफी मुश्किल काम था। इसके चलते दोनों भाइयों ने अपनी दाढ़ी ही कटवा दी और एक मिसाल पेश की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. और उनके न्यूरोसर्जन भाई डॉ. रंजीत सिंह मैक्गिल यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर (एमयूएचसी) में काम करते हैं। उन्होंने अपने धार्मिक सलाहकार, परिवार और दोस्तों से बातचीत के बाद दाढ़ी कटवाने का फैसला लिया। डॉ. संजीत सिंह ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। उन्होंने कहा, ‘हम काम छोड़ भी सकते थे लेकिन ऐसे समय में जब स्वास्थ्यकर्मी बीमार पड़ रहे हैं। तो हम बोझ बढ़ाना नहीं चाहते थे। काम न करना डॉक्टर के रूप में हमारी शपथ के खिलाफ और सेवा के सिद्धांतों के खिलाफ है।’

केश पर सेवा को दी तरजीह
डॉक्टर संजीत सिंह ने कहा कि सिख धर्म में ‘सेवा’ का भी महत्व है। हमें मानवता की सेवा करना सिखाया जाता है। हमने इस कठिन समय में केश की जगह सेवा को चुना है। उन्होंने बताया, ‘इस फैसले ने मुझे बहुत उदास कर दिया। यह मेरी पहचान का हिस्सा था। जब सुबह उठकर मैं आईना देखता हूं तो मुझे झटका सा लगता है। मुझे बहुत अलग महसूस होता है। यह हमारे लिए बहुत कठिन फैसला था लेकिन हमने जो जरूरी समझा वह किया।’

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.