कोरोना की जंग में सबसे आगे खड़े “कोरोना वारियर्स” का तीनों सेनाओं ने पुष्प वर्षा कर जताया आभार

कोरोना की जंग में सबसे आगे खड़े “कोरोना वारियर्स” का तीनों सेनाओं ने पुष्प वर्षा कर जताया आभार
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर:भारतीय सशस्‍त्र सेनाओं ने पूरे देश में कोरोना योद्धाओं के प्रति एकता प्रदर्शित करने के लिए पुष्‍पवर्षा की, बैंड प्रस्‍तुति दी और फ्लाईपास्‍ट किया।

भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने आज कोरोना योद्धाओं के प्रति देश की एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए देशभर में अनेक गति‍विधियां आयोजित की।

सेना द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित देश के अन्य राज्यों में स्थित एम्स हॉस्पिटल परिसर व हॉस्पिटल स्टाफ पर फूल बरसाकर कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया

तीनों सशस्‍त्र सेनाओं के प्रतिनिधियों ने दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय पुलिस स्‍मारक पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर कोविड-19 महामारी की लड़ाई में पुलिस बल के अभूतपूर्व प्रयासों के प्रति सम्‍मान व्‍यक्‍त किया। पुलिस कर्मियों के प्रयासों को नमन करते हुए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्‍टर से राष्‍ट्रीय पुलिस स्‍मारक पर पुष्‍प वर्षा की गई।

प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि तीनो सशस्‍त्र सेनायें कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्‍यक्‍त करने के लिए कई गति‍विधियां आयोजित करेंगी

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.