जरूरतमंदों की मदद के लिए घर-घर पहुंचेंगी ‘‘चलित अनाज बैंक‘‘ वाहन

जरूरतमंदों की मदद के लिए घर-घर पहुंचेंगी ‘‘चलित अनाज बैंक‘‘ वाहन
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के जिलों में जरूरातमंद लोगों के घरों तक पहुचाई जा रही है खाद्यान्न सामग्री। बालोद जिले की कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के आज जिले में जरूरतमंद गरीबों के घरों तक अनाज एवं अन्य जरूरतों की सामग्री पहुचाने के लिए ‘‘चलित अनाज बैंक‘‘ वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चलित अनाज बैंक वाहन दानदाताओं से प्राप्त राशन सामग्रियों को लेकर जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए रवाना हुई।

कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम में सहभागी बनने और लॉकडाउन में फंसे जरूरतमंदों की सहायता घर बैठे करने की अपील की है। नागरिक अनाज या अन्य आवश्यक सामग्री जरूरतमंदों के लिए दान कर सकते हैं। जरूरतमंदों को राशन के रूप में राहत पैकेट या राहत पैकेट के बराबर मूल्य की नगद राशि 350 रूपए का दान घर बैठे कर सकते हैं। राहत पैकेट में 05 किलोग्राम चावल, आधा किलोग्राम दाल, 02 किलोग्राम आटा, आधा किलोग्राम नमक, 250 ग्राम हल्दी, नहाने और कपड़ा धोने का एक-एक नग साबुन सम्मिलित किया गया है।

सहायता देने के इच्छुक नागरिक जिला प्रशासन द्वारा जारी अधिकारियों-कर्मचारियों नम्बरों पर अपना नाम, मोबाईल नम्बर एवं पता भेजकर अपना योगदान दे सकते हैं। जिले के तहसील बालोद के लिए तहसीलदार, श्रीमती रश्मि वर्मा दूरभाष नम्बर 07749-222142, 99938-32278 और श्री रमेश शर्मा, पटवारी दूरभाष नम्बर 96302-95366 पर अनाज या अन्य आवश्यक सामग्री देने के लिए संपर्क किया जा सक्ता है। इसी प्रकार तहसील गुरूर के लिए सुश्री हितेश्वरी बाघे तहसीलदार दूरभाष नम्बर 7987955677, श्री नीलकंठ दीनबंधु नायब तहसीलदार दूरभाष नम्बर 94255-68383, गुण्डरदेही, तहसील हेतु श्री धनंजय ओझा दूरभाष नम्बर 95759-72002, श्री सोमनाथ देशमुख दूरभाष नम्बर 97354-24320, डौण्डीलोहारा तहसील हेतु श्री रेखलाल देवंागन दूरभाष नम्बर 98934-23058, श्री कार्तिक राम पिस्दा दूरभाष नम्बर 97531-79423 एवं डौण्डी तहसील हेतु श्री जीवनलाल जुर्री से मोबाइल नम्बर 94241-21494 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.