क्वारेंटाइन लोगों और उनके परिजनों के लिये 24×7 हेल्पलाइन-18002330175

क्वारेंटाइन लोगों और उनके परिजनों के लिये 24×7 हेल्पलाइन-18002330175
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

भोपाल :प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा कोरोना (कोविड-19) में क्वारेंटाइन लोगों तथा उनके परिजनों को भावनात्मक सहयोग एवं चिकित्सीय परामर्श प्रदान करने के लिये 24×7 टोल-फ्री हेल्पलाइन 1800-233-0175 शुरू की गई है। इस पर क्वारेंटाइन लोगों के साथ आम लोग भी कोरोना संबंधित तनाव इत्यादि महसूस करने पर विशेषज्ञों से सलाह और परामर्श प्राप्त कर रहे हैं।

मिशन संचालक श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने जानकारी दी है कि कोविड-19 संबंधी चिकित्सकीय एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिये यह हेल्पलाइन 24×7 घंटे सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इसके माध्यम से पंजीकृत मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं द्वारा पूरी गोपनीयता बनाये रखते हुए परामर्श एवं सलाह दी जा रही है। इस नम्बर पर प्रोएक्टिव कॉल भी लिये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना से संबंधित अन्य मानसिक तथा भावनात्मक समस्याओं में भी इस टोल-फ्री हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल कर चिकित्सीय सलाह और मनोवैज्ञानिक परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.