राष्ट्रीय महिला आयोग ने घरेलू हिंसा के मामलों की रिपोर्ट के लिए व्हाट्सअप नम्बर शुरू किया
नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग ने घरेलू हिंसा के मामलों की रिपोर्ट के लिए व्हाट्सअप नम्बर 72177 35372 शुरू किया है। कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामले बढने के मद्देनजर आज यह कदम उठाया गया। आयोग ने ट्विटर पर लोगों से आग्रह किया कि व्हाट्सअप पर मैसेज भेजकर ऐसे मामलों की रिपोर्ट करे ताकि संकट में फंसी महिलाओं की सहायता की जा सकें। यह नम्बर लॉडडाउन की अवधि तक काम करेगा।
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने हाल ही में कहा था कि 25 मार्च को देशभर में लॉकडाउन लागू होने के बाद से घरेलू हिंसा की शिकायतें बढ़ी हैं। आयोग को ईमेल के जरिए ही ऐसी 69 शिकायतें मिलीं।