नमस्ते ओरछा महोत्सव में दूसरे दिन सुबह की अनूभूतियां

नमस्ते ओरछा महोत्सव में दूसरे दिन सुबह की अनूभूतियां
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

सैलानियों ने साईकलिंग, योग, राफ्टिंग के साथ फोटोग्राफी वॉक का आनंद लिया

भोपाल : ,मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ओरछा में ”नमस्ते ओरछा” महोत्सव में दूसरे दिन 7 मार्च को सुबह विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गयीं। इस दौरान स्थानीय बेतवा रिट्रीट में स्वास्थ्य एवं योगा सत्र हुआ, जिसमें विदेशी सैलानियों के साथ देशी सैलानियों ने भी योगाभ्यास किया। इसके साथ ही, पर्यटकों ने बेतवा रिट्रीट से साईकलिंग की, जो बेतवा पुल, अभ्यारण्य, जहांगीर महल, मुख्य मार्ग होते हुए बेतवा रिट्रीट वापिस पहुंची।
सुबह की अनुभूतियों में बेतवा नदी में कंचना घाट से पर्यटकों ने एडवेंचर स्पोर्टस (राफ्टिंग) का आनंद लिया। इसमें सैलानियों ने बेतवा नदी में राफ्टिंग की। सैलानियों ने फोटोग्राफी वॉक का भी आनंद लिया।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

WatchNews 24x7

Leave a Reply

Your email address will not be published.