गणतंत्र दिवस परेड में नहीं दिखेगी प. बंगाल महाराष्ट्र और बिहार की झांकी
नई दिल्ली : इस बाद की गणतंत्र दिवस परेड में नहीं दिखेगी प. बंगाल महाराष्ट्र और बिहार की झांकी. केंद्र सरकार ने इन प्रदेशों की झांकी को गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में शामिल होने की इजाजद नहीं दी है. जिसके चलते राजनीति गरमा गई है. आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और बिहार की झांकी परेड के लिए तय किये गए मनको में खरी नहीं उतर रही है इसलिए ऐसा निर्णय लिया गया है.
बिहार की झांकी को स्थान नहीं मिलने पर बिहार में विपक्षी दल राजद ने केंद्र की राजग सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर बिहार के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया। वाही महाराष्ट्र ने मराठी रंगमंच के 175 साल पूरे होने के अवसर की थीम पर ही झांकी बनाई गई थी। इसे लेकर शिवसेना और राकांपा ने केंद्र सरकार पर निशाने पर लेते हुए पक्षपात का आरोप लगाया है।
इधर पश्चिम बंगाल की झांकी को जगह नहीं मिलने पर तृणमूल कॉन्ग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने केंद्र पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “गणतंत्र दिवस परेड के लिए पश्चिम बंगाल की झांकी को बाहर करना भेदभावपूर्ण है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि बंगाल सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर केंद्र सरकार के फैसले का लगातार विरोध कर रहा है।