हिंसा: 'कांग्रेस-AAP ने भड़काया, माफी मांगें'

हिंसा: 'कांग्रेस-AAP ने भड़काया, माफी मांगें'
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
दिल्ली के विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते-आते राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। नए साल के पहले ही दिन बीजेपी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हाल में दिल्ली में हुई हिंसक घटनाओं के पीछे आप और कांग्रेस पार्टी का हाथ था। उन्होंने दोनों पार्टियों पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया और माफी की मांग की।

दिल्ली के चुनाव प्रभारी (बीजेपी) जावड़ेकर ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में जामिया, सीलमपुर और दरियागंज में हुई हिंसा का जिक्र किया। जावड़ेकर ने यहां के नेताओं (आप और कांग्रेस) का नाम लेकर कहा कि उन्होंने लोगों को भड़काया जिससे हिंसा हुई। जावड़ेकर ने सीलमपुर के कांग्रेस नेता चौधरी मतीन, आप नेता इशराक खान, अब्दुल रहमान, जामिया के अमानतुल्लाह का नाम लिया।

‘अमानतुल्लाह खान ने भड़काया’
जावड़ेकर ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर सीएए के खिलाफ लोगों को भड़काने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘अमानतुल्लाह ने भड़काने वाले भाषण दिए, आजान पर रोक होगी, बुर्का बैन होगा…ऐसी-ऐसी बातें कही गईं।’

‘दिल्ली जैसे शांत शहर में हिंसा करवाई’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों पार्टियों ने मिलकर लोगों के मन में कानून (सीएए) के लिए संदेह पैदा किया। जावड़ेकर ने कहा, ‘संदह पैदा कर दिल्ली जैसे शांत शहर में हिंसा करवाई।’

जावड़ेकर ने एक बार फिर कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी की नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप को भ्रम फैलाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। वह बोले, ‘यह शरणार्थियों को नागरिकता देनेवाला कानून है, अब लोगों को यह समझ आ गया है इसलिए सब शांत है।’

आप पार्टी पर लगाया क्रेडिट लेने का आरोप
जावड़ेकर ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी और के काम का भी क्रेडिट ले लेती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में डेंगू से मौत इसबार इसलिए नहीं हुई क्योंकि एमसीडी ने अच्छा काम किया। वहीं प्रदूषण इसलिए थोड़ा कंट्रोल हो पाया क्योंकि ईस्टर्न पेरिफेरल वे से ट्रक निकले। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने पेरिफेरल वे के अपने हिस्से के पैसे नहीं दिए। इसके साथ भी दिल्ली मेट्रो के फेज 4 की फाइल भी रोककर रखी थी। जावड़ेकर बोले, ‘दिल्ली में काम करे कोई, टोपी पहने कोई हो रहा है।’

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.