स्थापना दिवस पर देशभर में मार्च निकालेगी कांग्रेस

स्थापना दिवस पर देशभर में मार्च निकालेगी कांग्रेस
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच कांग्रेस ने शनिवार को अपने 134वें स्थापना दिवस पर शनिवार को देशभर में ‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’ संदेश के साथ मार्च करेगी। शनिवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के झंडे को फहराएंगी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी असम के गुवाहाटी में रैली को संबोधित करेंगे जहां वह नागरिकता (संशोधन) कानून और अन्य मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलेंगे।

दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका लखनऊ में कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगी। इसके अलावा वह प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगी। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक शनिवार को पार्टी की ओर से देश भर में ‘संविधान बचाओ, भारत बचाओ’ के संदेश के साथ फ्लैग मार्च निकाला जाएगा और विभिन्न स्थानों पर पार्टी के नेता संबंधित राज्यों की भाषाओं में संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे।

नागरिकता संशोधन विधेयक, एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के मुद्दों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि जब जब भारत के संविधान को चुनौती दी जाएगी और देश को प्रगति के पथ से उतारने का प्रयास होगा तब तब कांग्रेस पुरजोर ढंग से आवाज उठाएगी।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.