अमरकंटक से नर्मदा सेवा यात्रा शुरू

अमरकंटक से नर्मदा सेवा यात्रा शुरू
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

अमरकंटक: नर्मदा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के संकल्प के साथ उद्गमस्थल अमरकंटक से रविवार को ‘नमामि देवी नर्मदे’ सेवा यात्रा शुरू हो गई. यात्रा की शुरुआत साधु-संत, पर्यावरणविद, समाज के प्रतिनिधियों के साथ राजनीतिक हस्तियां की मौजूदगी में हुई. नर्मदा सेवा यात्रा के शुरू होने से पहले नर्मदा नदी को प्रतीकात्मक रूप से चुनरी ओढ़ाई गई और कलश यात्रा निकली गई।

शुभारंभ कार्यक्रम में महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, चिन्मयानंद स्वामी, बाबा कल्याण दास, देव प्रभाकर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह कार्यवाह भैया जी जोशी, स्टॉक होम वॉटर प्राइज से सम्मानित राजेंद्र सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दीप प्रज्‍जवलित किया.

मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों केा नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के साथ नदी के दोनों ओर पौधरोपण का संकल्प दिलाया. इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान को नर्मदा यात्रा की ध्वजा सौंपी गई.

यात्रा के शुभारंभ से पहले मुख्यमंत्री चौहान ने नर्मदा के उद्गम स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की. इसके अलावा मुख्यमंत्री चौहान, साधु-संतों की अगुवाई में कलश यात्रा निकाली गई.

इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार सुबह नर्मदा सेवा यात्रा शुरू होने के पहले अमरकंटक स्थित विभिन्न आश्रमों का भ्रमण किया. उन्होंने संत महात्माओं से भेंट कर नर्मदा सेवा यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी और उन्हें यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.