सस्ती गिन्नियों का लालच देकर लूट-पाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

इंदौर, 23 अक्टूबर (भाषा) सोने की सस्ती गिन्नियों का लालच देकर लूट-पाट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने इसके सरगना को धर दबोचा है। एसटीएफ की इंदौर इकाई के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बैतूल जिले के झिरियाडोह के जंगल में जाल बिछाकर पकड़े गये आरोपी की पहचान रंजीत पारदी (30) के रूप में हुई है। उसके कब्जे से 110 गिन्नियां बरामद की गयी हैं। जांच में पता चला कि ये गिन्नियां ताम्बे और पीतल से बनी हैं। लेकिन इन्हें सोने से निर्मित बताकर बेचने की कोशिश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि रंजीत का गिरोह लोगों को सस्ते दामों में सोने की गिन्नियां और रत्न दिलवाने का झांसा देकर जंगलों तथा सुनसान इलाकों में बुलाता था और उन्हें साजिश के तहत लूट लेता था। गिरोह मध्यप्रदेश के अलावा तमिलनाडु, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह के फरार आरोपियों की तलाश के साथ मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Source: Madhyapradesh

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.