भारत और महात्मा गांधी के बारे में कुछ नहीं जानते डोनाल्ड ट्रंप : ओवैसी

भारत और महात्मा गांधी के बारे में कुछ नहीं जानते डोनाल्ड ट्रंप : ओवैसी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

हैदराबाद. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘फादर ऑफ इंडिया’ बताए जाने का विरोध किया है. ओवैसी ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप को भारत और महात्मा गांधी के बारे में कुछ नहीं पता. वो नहीं समझ सकते कि बापू का इस देश में क्या योगदान है. असल में ट्रंप को अमेरिका से बाहर की दुनिया के बारे में कुछ पता नहीं है. ऐसे में उनके पीएम मोदी को ‘फादर ऑफ इंडिया’ बताए जाने के बयान को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. पीएम मोदी की महात्मा गांधी से तुलना नहीं हो सकती.’

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘अगर ट्रंप को महात्मा गांधी के बारे में ज़रा भी मालूम होता, तो इस तरह की जुमलेबाजी नहीं करते. महात्‍मा गांधी को राष्ट्रपिता का खिताब इसलिए मिला, क्योंकि उन्होंने अपने काम से ये सम्मान हासिल किया था. लोगों ने उनकी कुर्बानी देखकर उन्हें यह उपाधि दी थी. इस तरह के खिताब दिए नहीं जाते, बल्कि अपने काम से हासिल किए जाते हैं.’

नेहरू-पटेल को भी नहीं मिला ये सम्मान
ओवैसी ने बुधवार को हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कहीं. उन्होंने कहा, ‘बापू के अलावा पंडित जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल भी हिंदुस्तान की सियासत के कद्दावर शख्सियत थे. उनको भी कभी ‘फादर ऑफ नेशन’ नहीं कहा गया.’

डबल गेम खेल रहे हैं ट्रंप
AIMIM चीफ ने कहा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी को फादर ऑफ इंडिया कहकर ट्रंप डबल गेम खेल रहे हैं, उनके खेल को समझने की जरूरत है.’

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा था?
दरअसल, मंगलवार को न्यूयॉर्क में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई थी. इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें फादर ऑफ इंडिया बता दिया. यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी की तुलना अमेरिकी रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ली से भी की थी.

मोदी मुझे पसंद
वहीं, जब ट्रंप से ह्यूस्टन में हुए ‘हाउडी मोदी’ इवेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरी दायीं तरफ जो बैठे हैं लोग उन्हें पसंद करते हैं. लोग पागल हो जाते हैं, वह एल्विस के इंडियन वर्जन हैं.’ बता दें कि एल्विस प्रेस्ली अमेरिकी सिंगर और एक्टर थे. उन्हें ‘किंग ऑफ रॉक एंड रोल’ कहा जाता था.

ट्रंप ने इमरान के सामने की PM मोदी की तारीफ
इसके पहले ट्रंप ने सोमवार को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से मुलाकात के वक्त भी पीएम मोदी की तारीफ की थी न्यूयॉर्क में मुलाकात के दौरान ट्रंप ने इमरान खान से मजाकिया लहजे में कहा, ‘आपका पड़ोसी देश बेहद दोस्ताना है.’ हाउडी मोदी (Howdy Modi) में पीएम मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए ट्रंप ने पाक पीएम से कहा कि मोदी ने कश्मीर पर बेहद आक्रामक भाषण दिया, लेकिन वहां मौजूद भारी जनसमूह को उनका भाषण पसंद आया. ट्रंप के मुंह से पीएम मोदी की तारीफ सुनकर इमरान खान हाथ मलते रह गए.

(साभार : News18 Hindi)

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.