राष्ट्रीय स्तर के खेल परिसर के लिये दिया जाएगा पूरा सहयोग : जयसिंह

राष्ट्रीय स्तर के खेल परिसर के लिये दिया जाएगा पूरा सहयोग : जयसिंह
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

राजस्व मंत्री ने किया वालीबाल, बास्केट बाल एवं लान टेनिस कोर्ट का लोकार्पण

कोरबा -राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम परिसर ट्रांसपोर्टनगर में नगर पालिक निगम द्वारा निर्मित एक करोड़ 61 लाख रूपये की लागत से बने वालीबाल कोर्ट, बास्केट बाल कोर्ट एवं लान टेनिस कोर्ट का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खेल के क्षेत्र को बढ़ावा देने सभी प्रकार का सहयोग कर रही है। खेल प्रतिभाओं का राज्य स्तर पर सम्मान कर खेल कूद का माहौल तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम एवं इस समूचे खेल परिसर को राज्य व राष्ट्रीय स्तर का खेल परिसर बनाने के लिये पूरा सहयोग दिया जायेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के मार्गदर्शन में निगम ने लान टेनिस कोर्ट, बास्केट बाल कोर्ट व वालीबाल कोर्ट का निर्माण कराया है, निश्चित रूप से कोरबा के खेल जगत में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसके लिए मैं बधाई देता हूं। मंत्री श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि खेल परिसरों में गरीब व निर्धन परिवार के बच्चों को भी खेलने का पूरा-पूरा अवसर मिले, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जानी चाहिए कि बच्चों की प्रतिभाएं निखर कर सामने आये और उन्हें अच्छा प्रशिक्षण मिले तथा खेल परिसरों की संचालन की व्यवस्था उत्कृष्ट हों। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, खिलाड़ी, खेलप्रेमी एवं काफी संख्या में नागरिकगण् उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.