अमर सिंह ने अखिलेश यादव को बताया औरंगजेब
लखनऊ : अमर सिंह ने अखिलेश यादव को बताया औरंगजेब और वरिष्ठ समाजवादी नेता मुलायम सिंह को बहादुर शाह जफर. कभी मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे अमर ‘अंकल’ ने अखिलेश यादव की तुलना मुगल बादशाह औरंगजेब से की जिसने अपनी ताजपोशी के लिए अपने पिता शाहजहां को जेल में डाल दिया था।
उन्होंने अखिलेश यादव की तुलना कालिदास से भी की जिन्होंने उसी डाल को काट दिया था जिस पर वह बैठे थे। अमर ने ये ट्वीट बीएसपी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच सियासी दोस्ती के टूटने के बाद किआ है.
उन्होंने कहा, ‘मायावती ने अखिलेश यादव को मुस्लिम विरोधी बताया है। यह आरोप अखिलेश यादव के साथ जुड़ने जा रहा है क्योंकि अफजाल अंसारी कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार होते थे, उस समय मुलायम सिंह और शिवपाल ने उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कर लिया था। उस समय अखिलेश यादव ने एक मुसलमान का विरोध करते हुए अपने पिता को अध्यक्ष पद से और अपने चाचा को दल से निकाल दिया। उनका सहयोग करने के लिए मेरी भी एसपी से छुट्टी कर दी।’
राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘मायावती का अखिलेश के मुसलमान विरोधी होने के आरोप को पूरी तरह से दरकिनार नहीं किया जा सकता है। साथ ही अखिलेश यादव इतना ज्यादा अफजाल अंसारी के विरोधी थे तो उन्होंने महागठबंधन का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद मायावती से संबंध तोड़ क्यों नहीं लिया। उन्होंने अपने बाप, चाचा और अंकल को छोड़ दिया, बुआ जी को क्यों गले लगाकर रखा। इसलिए बुआ जी की बात में तर्क तो है। आने वाली पीढ़ियां अखिलेश यादव को कहेंगी कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसे अखिलेश बेटा तुमने ठगा नहीं।’