जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

श्रीनगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब दिल्ली में अपने मंत्रियों को विभाग बांट रहे थे, आतंकवादी जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. हर एक वोट, आतंकवाद पर चोट के नारे के साथ दोबारा सत्ता तक पहुंचे पीएम मोदी की सरकार के पहले ही दिन शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं हुईं.

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में दो आतंकी और एक ओवर ग्राउंड वर्कर ढेर हो गए. पुलिस ने कहा कि दक्षिणी कश्मीर के द्रगड़ और सुगन एरिया में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया. उन्हें आतंकियों के वहां मौजूद होने की पुख्ता खबर थी. उन्होंने कहा कि जब सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे उसी वक्त आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी. इस पर मुठभेड़ शुरू हो गई जिससे दो आतंकी और उनका एक साथी मारा गया.

अधिकारियों के अनुसार उनमें से एक हिज्बुल मुजाहिद्दीन का आतंकी सदू मागरी है. मागरी आईईडी ब्लास्ट जैसी घटनाओं सहित कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था. मारे गए ओवर ग्राउंड वर्कर की अभी पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ वाली जगह से हथियार बरामद किए गए हैं.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.