भारत में लॉन्च हुई BMW 620d Gran Turismo

भारत में लॉन्च हुई BMW 620d Gran Turismo
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने बुधवार को भारत में 6 Series Gran Turismo सिडैन कार का नया डीजल वेरियंट लॉन्च किया। BMW 620d Gran Turismo नाम से बाजार में उतारी गई इस कार की एक्स शोरूम कीमत 63.90 लाख रुपये है। यह इस सीरीज की सबसे सस्ती कार है। इसे बीएमडब्ल्यू के चेन्नै प्लांट में असेंबल किया गया है। कंपनी की डीलरशिप पर इस नई कार की बुकिंग शुरू हो गई है।

नई कार 6 सीरीज जीटी लाइनअप का सबसे सस्ता वेरियंट होने के बावजूद उन सभी जरूरी इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्फर्ट फीचर से लैस है, जिसके लिए बीएमडब्ल्यू की कारें जानी जाती हैं। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया प्रेजिडेंट हंस-क्रिश्चियन बर्टेल्स ने कहा, ‘पहली बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो के लॉन्च के साथ हमने भारतीय लग्जरी कार बाजार में एक नया सेगमेंट बनाया।’ उन्होंने कहा कि नए वेरियंट में शानदार एंट्री-लेवल डीजल इंजन है, जो मॉडल के पोर्टफोलियो को और मजबूत करता है।

इंजन
BMW 620d GT में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 188 bhp का पावर और 400 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि 6 सीरीज जीटी का यह वेरियंट मात्र 7.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। कार में स्पोर्ट, कम्फर्ट, कम्फर्ट प्लस, ईको प्रो और अडैप्टिव ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।

फीचर्स
फीचर्स की बात करें, तो इस लग्जरी कार की पीछे की सीटें इलेक्ट्रॉनिक तरीके से अजस्ट की जा सकती है। कार में पीछे की सीट पर बैठने वालों के लिए भी 10.2-इंच की एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, जो सामने वाली सीट के पीछे की तरफ लगी हैं। इसमें ब्लूरे प्लेयर, मोबाइल के लिए HDMI कनेक्शन, एमपी3 प्लेयर के लिए कनेक्शन और गेमिंग कंसोल जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा कार सभी जरूरी सेफ्टी और कम्फर्ट फीचर्स से लैस है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.