आरकॉम ने लॉन्च किया 149 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

आरकॉम ने लॉन्च किया 149 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली. रिलायंस डिजिटल के जियो की अनलिमिटेड कॉलिंग सर्विस को टक्कर देने के लिए अनिल अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) ने अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 149 रुपए है.

प्लान के तहत यूजर्स 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल (मोबाइल/लैंडलाइन, लोकल/एसटीडी शामिल) कर सकते हैं. इतना ही नहीं 300 एमबी 4G डाटा भी मिलेगा. हालांकि यह ऑफर सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए है.

डाटा के साथ मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा

– अनिल अंबानी का डेटा कॉम्बो प्लान 149 रुपए से 499 रुपए के बीच है.

– इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री डाटा भी मिलेगा.

– इन प्लान्स के तहत नेशनल रोमिंग में भी इनकमिंग कॉल का पैसा नहीं लगेगा.

– हालांकि, रिलायंस जियो की तहत इसमें अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा नहीं दी गई है.

– कंपनी ने ये प्लान्स सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया है.

जियो या आरकॉम कौन है आपके लिए बेहतर?

– जियो 149 रुपए के टैरिफ में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (रोमिंग शामिल) की सुविधा दे रहा है.

– 299 और 499 रुपए के टैरिफ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमस करने की आजादी.

– इसके अवाला टैरिफ में 4G डाटा भी शामिल है. सभी टैरिफ 28 दिनों के लिए वैलिड.

– ऑरकॉम डाटा और कॉलिंग दे रहा है लेकिन एसएमस की सुविधा नहीं है.

– इतना ही नहीं ऑरकॉम WiFi के इस्तेमाल पर डबल डाटा भी नहीं दे रहा.

– जियो नेटवर्क में सुधार के बाद आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.