उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने सीएसआईडीसी के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने सीएसआईडीसी के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : वाणिज्य कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज यहां उद्योग भवन में छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रीयल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया और कार्यालय का निरीक्षण भी किया। श्री लखमा ने कहा कि राज्य के पिछड़े क्षेत्रों के औद्योगिक विकास के लिये योजनाबद्ध रुप से त्वरित कार्य प्रारंभ किया जाए तथा शासन के घोषणा पत्र के अनुरुप सभी जिलों मे फूड पार्कों की स्थापना के लिये ठोस कार्यवाही की जाए जिससे कि राज्य के कृृषि से संबंधित उत्पादों के मूल्य संवर्धन से स्थानीय उत्पादकों को लाभ मिल सके। इससे स्थानीय निवासियों का आर्थिक एवं सामाजिक उन्नयन होगा।
इसी प्रकार युवाओं को उद्यमिता प्रशिक्षण के लिये बस्तर संभाग के सुकमा जिले में में अपेरल ट्रेनिंग एण्ड डिज़ाईन सेंटर की शाखा शीघ्र प्रारंभ करने के लिये आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि सुकमा एवं बीजापुर क्षेत्र में सूक्ष्म व लघु उद्योगांें के लिये औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना के जिसे भूमि चयन कर शीघ्र कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। सीएसआईडीसी के प्रबंध संचालक श्री अरूण प्रसाद द्वारा बताया गया कि कांकेर जिले के लखनपुरी एवं दंतेवाड़ा जिले के टेकनार औद्योगिक क्षेत्रों में शासन की मंशा के अनुरुप औद्योगिक इकाईयों की स्थापना के लिये भूमि आबंटन प्रारंभ कर दिया गया है। इस अवसर पर उद्योग विभाग के संचालक श्री अनुराग पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.