सोशल मीडिया से बढ़़ते अपराधों के प्रति स्कूली बच्चों और पालकों को करें जागरूक: नीथू कमल

सोशल मीडिया से बढ़़ते अपराधों के प्रति स्कूली बच्चों और पालकों को करें जागरूक: नीथू कमल
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर स्कूली बच्चों को शोषण और अपराध से बचाने के संबंध में आज रायपुर पुलिस अधीक्षिक नीथू कमल ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में प्राचार्यों की बैठक ली। नीथू कमल ने कहा कि विद्यालयों में छात्र व छात्राओं की ओर से उपयोग किए जो रहे स्मार्ट फोन के माध्यम से सोशल मीडिया का उपयोग जैसे व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, फेसबुक का ज्यादा उपयोग करने से अध्ययन से दूर हटते जा रहें है। सोशल मीडिया से विभिन्न प्रकार के अपराध हो रहे है। बच्चों का वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है कई ऐसे जानलेवा गेम से जन धन की हानि हो रही है।
इससे बचने के लिए आवश्यक है कि स्कूलों में विद्यार्थियों के छोटे-छोटे गु्रप बनाकर कार्यशाला आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल बस व आटो चालकों की ओर से किए जा रहे अपराध पर कसावट लाना आवश्यक है इसके लिए वाहन चालकों का रजिस्ट्रेशन किया जाना चाहिए। पालकों में जागरूकता एवं बच्चों का मोबाइल उपयोग न करने के लिए समय-समय पर स्कूलों में कार्यशाला का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए। नीथू कमल ने बच्चों की सुरक्षा के लिए शिक्षकों एवं विद्यालय के दायित्वों पर जोर दिया। बैठक में विद्यालय के प्राचार्यों की ओर से अपनी-अपनी समस्या बताई गई जिसका जल्द से जल्द निराकरण करने के लिए एक टीम का गठन कर समस्याओं का निराकरण करने की बात कही। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक नारायण बंजारा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.