प्रदेश के हर गांव के पवित्र स्थलों की मिट्टी से बनेगा ‘अटल स्मारक’

प्रदेश के हर गांव के पवित्र स्थलों की मिट्टी से बनेगा ‘अटल स्मारक’
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशवासियों से अटल नगर (नया रायपुर) में पूर्व प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में बनने वाले स्मारक के निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। उन्होंने आज कहा कि अटल स्मारक के निर्माण के लिए प्रदेश के हर गांव से मिट्टी एकत्रित की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा – अटल स्मारक की संरचना तैयार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा विश्वस्तरीय वास्तुविदों को आमंत्रित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेशवासियों से अपील करती है कि वे अपने-अपने गांवों के पवित्र स्थलों जैसे मंदिर, तालाब, देवगुड़ी आदि से मिट्टी एकत्रित कर अटल स्मारक के निर्माण में सहयोग प्रदान करें।

यह प्रदेशवासियों की ओर से राज्य निर्माता अटल जी को एक छोटी-सी भेंट होगी। मुख्यमंत्री ने कहा – अटल स्मारक हमारी आने वाली पीढ़ियों और सरकारों को अटल जी के जीवन-मूल्यों और आदर्शो पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। यह स्मारक अटल जी के दृढ़ निश्चय, मजबूत इच्छा शक्ति और छत्तीसगढ़ राज्य के विकास के लिए अटल जी द्वारा देखे गए सपनों का प्रतीक होगा, जिन्हें पूरा करने के लिए हम सब हमेशा वचनबद्ध रहेंगे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.