जम्मू-कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट की कांग्रेस ने की निंदा
नई दिल्ली। कांग्रेस ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की जम्मू-कश्मीर को लेकर आयी रिपोर्ट को भारत के आंतरिक मामले में दखल बताया है। इतना ही नहीं पार्टी ने संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट की निंदा करते हुए सरकार के रुख का पूरी तरह समर्थन किया है।
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट पर पार्टी का रुख साफ करते हुए प्रवक्ता राजीव शुक्ल ने कहा कि विदेश मंत्रालय की इस बारे में दी गई आधिकारिक प्रतिक्रिया से कांग्रेस पूरी तरह सहमत है। शुक्ला ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की यह रिपोर्ट बिल्कुल गलत ही नहीं है बल्कि इसमें आतंकियों को प्रश्रय देने जैसी बात है।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हिंसा की वजह से आम जनता त्रस्त है और इसके लिए आतंकी गुट और आतंकवादी जिम्मेदार हैं। जबकि रिपोर्ट में आतंकवादियों को रिपोर्ट में नेता बताया गया है जो हास्यास्पद ही नहीं बिल्कुल अस्वीकार्य है।