मक्का मस्जिद ब्लास्ट में फैसला देने वाले जज रवींद्र रेड्डी ने दिया इस्तीफा

मक्का मस्जिद ब्लास्ट में फैसला देने वाले जज रवींद्र रेड्डी ने दिया इस्तीफा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली: हैदराबाद के मक्का मस्जिद में साल 2007 में हुए ब्लास्ट मामले में फैसला देने वाले जज रवींद्र रेड्डी ने इस्तीफा दे दिया है. आज मक्का मस्जिद बलास्ट मामले में कोर्ट ने स्वामी असीमानंद और चार अन्य को बरी कर दिया था. मक्का मस्जिद में 18 मई 2007 को जुमे की नमाज के दौरान एक बड़ा विस्फोट हुआ था. इसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और 58 लोग जख्मी हो गए थे.

एनआईए की एक मेट्रोपोलिटन अदालत के फैसले के बाद असीमानंद के वकील जेपी शर्मा ने कहा, ‘‘अभियोजन मुकदमे का सामना करने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ आरोप साबित करने में विफल रहा. इसलिए अदालत ने उन्हें बरी कर दिया.’’ शर्मा ने बताया कि बरी हुए आरोपियों में देवेंद्र गुप्ता, लोकेश शर्मा, स्वामी असीमानंद उर्फ नब कुमार सरकार, भरत मोहनलाल रतेश्वर उर्फ भरत भाई और राजेंद्र चौधरी शामिल हैं.

इस मामले की शुरूआती जांच स्थानीय पुलिस ने की थी और फिर इसे सीबीआई को ट्रांस्फर कर दिया गया था. इसके बाद 2011 में देश की आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी एनआईए को यह मामला सौंपा गया. हिन्दू दक्षिणपंथी संगठनों से कथित रूप से संपर्क रखने वाले 10 लोग मामले में आरोपी थे. बहरहाल, उनमें से आज बरी हुए पांच आरोपियों पर ही मुकदमा चला था.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.