मधुबनी के विकास श्रीनगर में शहीद, गांव में मातम

मधुबनी के विकास श्रीनगर में शहीद, गांव में मातम
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

झंझारपुर (मधुबनी) :श्रीनगर के पुंछ सेक्टर में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान विकास कुमार मिश्र के शहीद होने की खबर उनके गांव मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के रैयाम में पहुंचते ही पूरा गांव सन्न रह गया। परिवार ही नहीं रैयाम का हर आदमी अपने गांव के जवान 25 वर्षीय विकास की मौत पर आंसू बहा रहा है। सभी देश की खातिर शहीद होने वाले विकास पर गर्व भी कर रहे हैं।

रैयाम के स्व. शिवरुद्र मिश्र के चार पुत्र व दो पुत्रियों में सबसे छोटे विकास पाकिस्तान की ओर सीज फायर का उल्लंघन कर की गई गोलीबारी में शहीद हो गए। इसकी सूचना गांव में करीब तीन बजे पहुंची। यह खबर सुन पहले से हार्ट की बीमारी से ग्रसित विकास की मां इंदिरा देवी बेहोश होकर गिर गईं। घर पर मां के अलावा बहन ही रहती है। तीनों बड़े भाई दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं। विकास की अभी शादी नहीं हुई थी। खबर फैलते ही पूरा गांव उनके घर पर उमड़ पड़ा है। सबों की आखें नम हैं। मां और बहन का रो- रो कर बुरा हाल है। गमगीन ग्रामीण रंजीत कुमार झा, मोद नारायण झा, डॉ. सुनील कुमार झा, अशोक कुमार झा, संतोष झा आदि कहते हैं कि देश की खातिर शहीद हुए विकास पर उन सबों को नाज है।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.